हिसार : डा. नवदीप मोर जिला सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य नियुक्त
कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने डा. नवदीप मोर को बधाई दी
हिसार, 13 दिसंबर (हि.स.)। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय
के सिविल इंजीनियरिंग विभाग के सहायक प्रोफेसर एवं ट्रैफिक इंटरप्रिटेशन सेंटर के नोडल
अधिकारी डा. नवदीप मोर को जिला सड़क सुरक्षा समिति का नया सदस्य नियुक्त किया गया है।
डा. नवदीप मोर अब सड़क सुरक्षा अभियान में जिला प्रशासन में भी अपना योगदान देंगे। डा.
नवदीप मोर ने इस नियुक्ति के बाद कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई से मुलाकात की। उनके
साथ विभागाध्यक्षा प्रो. आशा गुप्ता भी उपस्थित रही।
कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने शनिवार काे इस उपलब्धि के लिए डा. नवदीप मोर को बधाई
दी तथा कहा कि गुजविप्रौवि द्वारा समाज के कल्याण के लिए हर क्षेत्र में अपना सर्वोत्तम
योगदान दिया जा रहा है। डा. नवदीप मोर की इस नियुक्ति ने विश्वविद्यालय के शिक्षकों
की समाज कल्याण की दिशा में प्रतिबद्धता को प्रदर्शित किया है।
विभागाध्यक्षा प्रो. आशा गुप्ता ने बताया कि डा. नवदीप मोर हिसार जिले में
एकमात्र प्रमाणित सड़क सुरक्षा लेखा परीक्षक भी हैं। सिविल इंजीनियरिंग विभाग सड़क सुरक्षा
की आवश्यकताओं की पूर्ति सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करेगा। उन्होंने बताया
कि डा. नवदीप मोर ने सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में बीटेक प्रोजेक्ट के लिए कई विद्यार्थियों
का मार्गदर्शन किया है और 25 विद्यार्थियों ने उनके मार्गदर्शन में बीटेक प्रोजेक्ट
के अतिरिक्त सड़क सुरक्षा परिषद नई दिल्ली द्वारा पेश किया गया ढाई महीने का प्रशिक्षण
कार्यक्रम पूरा किया है। जिला सड़क सुरक्षा समितियों का गठन माननीय सर्वोच्च न्यायालय
की सड़क सुरक्षा समिति के दिशानिर्देशों के अनुसार प्रत्येक जिले में किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर