हिसार : गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय के छात्र को मिली प्लेसमेंट, कुलपति ने दी बधाई

 


हिसार, 19 जनवरी (हि.स.)। गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सैल के सौजन्य से ‘सरस्वती ऑफसेट प्रिंटर्स प्राइवेट लिमिटेड’ के ऑफ-कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में विश्वविद्यालय के एक विद्यार्थी को चयनित किया गया है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.नरसी राम बिश्नोई व कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर ने चयनित विद्यार्थी को बधाई दी और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

एचआर मैनेजर रीना मलिक ने कहा कि सरस्वती ऑफसेट प्रिंटर्स प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना वर्ष 1966 में हुई थी और इसका उद्घाटन भारत के पूर्व माननीय राष्ट्रपति स्वर्गीय जाकिर हुसैन द्वारा किया गया था। कंपनी ने शुरुआत में विभिन्न सरकारी एवं निजी शैक्षिक विभागों के लिए पुस्तकों की प्रिंटिंग के साथ अपना परिचालन शुरू किया। चार दशकों से अधिक के विशाल अनुभव के साथ, कंपनी उत्तरी भारत के सबसे बड़े ऑफसेट प्रिंटरों में से एक है, जो प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों के लिए हर साल लाखों उत्कृष्ट गुणवत्ता वाली शैक्षिक किताबें छापती है। दिल्ली के प्रमुख औद्योगिक क्षेत्रों में से एक में स्थित इस कंपनी के पास ऑफसेट प्रिंटिंग के लिए अत्याधुनिक सुविधा है।

प्लेसमेंट निदेशक डॉ. प्रताप सिंह ने इस ड्राइव के संचालन के लिए सरस्वती ऑफसेट प्रिंटर्स प्राइवेट लिमिटेड की एचआर मैनेजर रीना मलिक का धन्यवाद दिया। उन्होंने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करने और प्रोत्साहित करने के लिए प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. पंकज कुमार व ट्रेनिंग प्लेसमैंट कोर्डिनेटर डॉ. बिजेंद्र कौशिक का भी आभार व्यक्त किया। इस ड्राइव में प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी विभाग के 28 विद्यार्थियों ने भाग लिया। सहायक निदेशक डॉ. आदित्यवीर सिंह ने बताया कि चयनित विद्यार्थी बीटेक प्रिंटिंग 2024 पासिंग आउट बैच का मोनू है। प्लेसमेंट ड्राइव का संचालन बीटेक प्रिंटिंग की छात्रा हिमांशी ने किया।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर