हिसार के क्रिकेटर दक्ष का कोलकाता नाइट राइडर्स में चयन
30 लाख रुपए में केकेआर ने खरीदा
चयन की सूचना मिलते ही खुशी से झूम उठे माता पिता
हिसार, 17 दिसंबर (हि.स.)। शहर के मुल्तानी चौक
निवासी दक्ष कामरा का चयन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) में हुआ है। लगभग 23 वर्षीय
दक्ष के चयन की सूचना जैसे ही उनके परिजनों को मिली, वे खुशी से झूम उठे। दक्ष के पिता राकेश कामरा ने बताया कि उनके बेटे
ने उनका सपना पूरा कर दिया। कभी वह भी क्रिकेट के प्लेयर रहे हैं मगर घर पर जिम्मेदारी
और आगे मौका नहीं मिलने के कारण वह खेल नहीं पाए। इसलिए जब बेटे ने गली-मोहल्ले में
खेलना शुरू किया तो मैंने उसको आगे बढ़ने के लिए मोटिवेट किया और उसे क्रिकेट अकादमी
में खेलने भेजा। पिता ने बताया कि मुझे और इसकी मम्मी को इतनी खुशी हुई है कि रातभर
हम सो नहीं पाए। बधाई देने वालों के फोन आते रहे। सुबह से लोग उनके घर आ रहे हैं।
अबूधाबी में हुई मिनी नीलामी में केकेआर ने दक्ष
कामरा को 30 लाख रुपए (बेस प्राइस) में खरीदा है। दक्ष कामरा आईपीएल-2026 सीजन में
खेलता नजर आएगा। दक्ष हिसार के डीएन कॉलेज में मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन पूरा
कर चुके हैं। दक्ष के पिता राकेश कामरा बिल्डर हैं। घर के नीचे ही उनकी दुकान है, जबकि
माता गृहिणी हैं। कोचों ने कहा कि हिसार के इस होनहार खिलाड़ी की यह उपलब्धि न सिर्फ
परिवार, बल्कि पूरे जिले के लिए गर्व का विषय है। पिता ने बताया कि हिसार टीम में शानदार
प्रदर्शन के दम पर उनका चयन दो वर्ष पहले हरियाणा टीम में हुआ था और अब आईपीएल तक पहुंचना
उसी मेहनत का नतीजा है।
गली-मोहल्ले में दोस्तों के साथ खेला
दक्ष की मां मीनू कामरा के चेहरे पर दक्ष के आईपीएल
में खेलने की खुशी साफ झलक रही थी। मीनू ने बताया कि मैं बहुत खुश हूं कि बेटे का आईपीएल
में सेलेक्शन हुआ है। इसमें सबसे बड़ा सहयोग बेटे और इसके पापा का है। खर्ब सर और हरजोत
सर ने उस पर मेहनत की है। कोच ने उसको अपना बेटा समझकर गाइड किया है। बच्चा तो मेरा
यही कहता है मां आपकी मेहनत है मगर मेहनत इसके पापा और इसकी खुद की है। हम सारा दिन
बैठकर आईपीएल का ऑक्शन देख रहे थे।
लेग स्पिन गेंदबाद हैं दक्ष
लेग स्पिन गेंदबाजी के साथ आक्रामक बल्लेबाजी
में दक्ष की पहचान एक भरोसेमंद आलराउंडर के रूप में रही है। मिडिल ऑर्डर में उतरकर
चौके-छक्कों से मैच का रुख पलटने की क्षमता रखने वाले दक्ष पिछले दो वर्षों से हरियाणा
अंडर-23 टीम का हिस्सा रहे हैं। इससे पहले वे हिसार अंडर-23 और सीनियर टीम की कप्तानी
भी कर चुके हैं। दक्ष ने क्रिकेट की बारीकियां तोशाम रोड स्थित इलाइट क्रिकेट एकेडमी
में सीखी है। उनके कोच विकास चौधरी और संदीप खर्ब बताते हैं कि दक्ष करीब तीन वर्षों
से नियमित अभ्यास कर रहा है। उसमें शुरू से ही मैच विनर बनने का जज्बा दिखता था।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर