हरियाणा में नर्सिंग ऑफिसर ने वापस ली प्रस्तावित हड़ताल

 


चंडीगढ़, 30 जुलाई (हि.स.)। हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री डॉ.कमल गुप्ता के साथ हुई बैठक के बाद नर्सिंग आफिसर ने एक एवं दो अगस्त को होने वाली हड़ताल व चार अगस्त को करनाल में सीएम आवास के प्रस्तावित घेराव को वापस ले लिया है।

अपनी मांगों को लेकर संघर्ष कर रही हरियाणा नर्सिंग वेलफेयर एसोसिएशन ने एक अगस्त से संघर्ष का ऐलान किया था। इसके चलते मंगलवार को स्वास्थ्य महानिदेशक जे.एस. पूनिया तथा स्वास्थ्य मंत्री डॉ.कमल गुप्ता के साथ चंडीगढ़ में नर्सिंग ऑफिसर की बैठक हुई। बैठक में एसोसिएशन की राज्य अध्यक्ष विनीता बांगड़, सचिव योगेश शर्मा, संस्थापक सदस्य सुशीला कौशिक, सुदेश मलिक, विकास यादव, मंजू कोचर आदि मौजूद रहे। बैठक में स्वास्थ्य मंत्री के समक्ष नर्सिंग भत्ता 7200 रुपये करने, नर्सिंग कैडर को ग्रुप बी में शामिल करने समेत कई मांगों पर चर्चा की गई। मंत्री ने नर्सिंग ऑफिसर को उनकी मांगों पर 25 अगस्त तक फैसला लेने का आश्वासन दिया है। इसके चलते नर्सिंग ऑफिसर ने एक व दो अगस्त की हड़ताल व चार अगस्त को सीएम आवास के घेराव का फैसला फिलहाल टाल दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा / पवन कुमार श्रीवास्तव