हरियाणा में अक्टूबर से दिसंबर के बीच होगा दूसरा सीईटी
चंडीगढ़, 31 अगस्त (हि.स.)। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने कहा कि आयोग द्वारा प्रदेश में दूसरा कॉमन एलीजीबिल्टी टेस्ट (सीईटी) 24 अक्टूबर से 24 दिसंबर के बीच आयोजित किया जाएगा। इसे लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से चल रही भर्तियों को लेकर उठ रहे सवालों पर आयोग की तरफ से रिपोर्ट जारी करते हुए चेयरमैन हिम्मत सिंह ने शनिवार को चंडीगढ़ में मीडिया को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पिछले साल आयोजित किए गए सीईटी के आधार पर भर्ती प्रक्रिया सिरे लगने जा रही है। अब आयोग द्वारा आगामी भर्तियों के मद्देनजर सीईटी की तैयारी शुरू कर दी गई है। आयोग चेयरमैन ने कहा कि हरियाणा में भर्तियों के परिणाम का इंतजार कर रहे युवाओं को झटका लगा है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन को सभी परिणाम चुनाव के बाद ही जारी करने के लिए लेटर भेजा है।
उन्होंने बताया कि जिन परीक्षाओं का कार्यक्रम तय हो चुका है वह उसी अनुसार आयोजित की जाएंगी। हिम्मत सिंह ने साफ किया कि ग्रुप 56, 57,1,2 और हरियाणा पुलिस का परिणाम 6 अक्टूबर से पहले नहीं आ सकता है। इसके अलावा ग्रुप डी के 2600 पदों का परिणाम तैयार हो चुका है लेकिन यह भी चुनाव आचार संहिता समाप्त होने के बाद जारी किया जाएगा।
चेयरमैन ने कहा कि 24 हजार पदों के लिए परीक्षा हो चुकी है। 12 से 14 हजार पोस्टों की लिखित परीक्षा व स्क्रीनिंग टेस्ट अभी पेंडिंग है। छात्रों द्वारा परीक्षाओं के परिणाम को लेकर रोजाना सवाल किए जा रहे हैं। कुछ पेपर हो गए हैं। कुछ अभी होने बाकी हैं। एक सवाल के जवाब में आयोग चेयरमैन ने बताया कि एचएसएससी से जुड़े करीब 2800 केस विभिन्न अदालतों में लंबित हैं। जिनकी पैरवी करके उन्हें समाप्त करवाने का प्रयास किया जा रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा