हरियाणा पुलिसकर्मियों को राष्ट्रीय रक्षा विवि से मिलेगा आधुनिक प्रशिक्षण

 


गुजरात के राष्ट्रीय रक्षा विवि और हरियाणा पुलिस में हुआ एमओयू

चंडीगढ़ 24 नवंबर (हि.स.)। हरियाणा पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षित करने और उनकी क्षमता को बढ़ाने के लिए हरियाणा पुलिस अकादमी तथा राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय गुजरात के बीच एमओयू साइन हुआ है। इस दौरान पुलिस विभाग तथा विश्वविद्यालय के कई वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

हरियाणा पुलिस की ओर से प्रारूप समिति के अध्यक्ष एवं हरियाणा पुलिस अकादमी के निदेशक डॉ. सीएस राव, हरियाणा पुलिस मुख्यालय से महानिरीक्षक प्रशासन संजय कुमार तथा एफएसएल, मधुबन के उप-निदेशक अरविंद हुड्डा ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। ज्ञापन पर राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय की ओर से वहां के रजिस्ट्रार डॉ. शिशिर कुमार गुप्ता, निदेशक कोमोडोर मनोज भट्ट (सेवानिवृत) तथा नोडल अधिकारी रघुनाथन ने हस्ताक्षर किए। समझौता ज्ञापन के प्रारूप को हरियाणा सरकार ने मंजूरी दे दी थी।

पुलिस प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने वर्ष 2020 में राज्य व केन्द्र शासित पुलिस बलों में शिक्षा व प्रशिक्षण क्षमताओं को बढ़ाने की आवश्यकता बल दिया गया है। इसी श्रृंखला में आंतरिक सुरक्षा के क्षेत्र में क्षमता निर्माण व तकनीकी मार्गदर्शन को लेकर राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय व राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय से संबद्धता करते हुए इन विश्वविद्यालयों की विशेषज्ञता का उपयोग करने की पहल की गई है।

समिति ने राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय के अधिकारियों के साथ गहन विचार-विमर्श करके समझौता ज्ञापन का अंतिम प्रारूप तैयार किया गया, जिसे हरियाणा सरकार को भेजकर मंजूरी ली गई। दोनों संस्थानों के प्रतिनिधियों ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए जाने के साथ ही यह आज से पांच वर्ष के लिए प्रभावी हो गयाए जिसे भविष्य में आवश्यकता अनुरूप आगे भी बढ़ाया जा सकता है।

हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/सुनील