सिरसा: हैफेड के अनुबंधित कर्मचारियों ने सौंपा ज्ञापन
सिरसा, 14 जनवरी (हि.स.)। हैफेड विभाग के अनुबंधित कर्मचारियों को नौकरी सुरक्षा अधिनियम-2024 में समायोजित करवाने की मांग को लेकर बुधवार को कर्मचारियों ने जिला प्रबंधक सिरसा मांगेराम को एक मांगपत्र सौंपा। कर्मचारी कमल, सुभाष, मांगेराम, रमेश, राकेश, सुमित, बक्शीश, अनिल, सतीश ने बताया कि जिला हैफेड विभाग में लंबे समय से कार्यरत करीब 250 अनुबंधित कर्मचारियों, जिन्होंने पांच या इससे अधिक वर्ष की सेवा पूरी कर ली है और सरकार द्वारा प्रदत्त नौकरी सुरक्षा अधिनियम अगस्त-2024 की सभी शर्तें पूरी कर रहे हैं, उन्हें नौकरी सुरक्षा प्रदान की जाए। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा अगस्त 2024 में घोषणा की गई थी कि सरकार के सत्ता में आते ही 1.20 लाख एचकेआरएन के तहत कार्यरत कर्मचारियों को नियमित करेगी, लेकिन सत्ता में आने के बाद सरकार नई-नई शर्तें लागू कर रही है, जिससे नियमितकरण की राह में बाधा आ रही है। उन्होंने सरकार को चेताया कि अगर जल्द सरकार की ओर से कर्मचारियों को नियमित करने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया तो कर्मचारी आंदोलन को मजबूर होंगे और उसके बाद भी कोई संज्ञान नहीं लिया गया तो कर्मचारियों को मजबूरन कोर्ट का सहारा लेना पड़ेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma