सिरसा: पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में सिरसा ने जीते गोल्ड मेडल

 


सिरसा,15 जुलाई (हि.स.)। बॉडी बिल्डिंग फिटनेस एसोसिएशन द्वारा दिल्ली में आयोजित मिस्टर एंड मिस इंडिया पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में सिरसा के प्रशिक्षणार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीते हैं।

इस सिलसिले में साेमवार काे कोच विवेक वाल्मीकि ने बताया कि उनके नेतृत्व में बच्चे सिरसा से दिल्ली पहुंचे और बॉडी बिल्डिंग फिटनेस एसोसिएशन के चेयरमैन रवि उज्जीनवल व प्रधान काका राजोरा के मार्गदर्शन में चैंपियनशिप में भाग लिया। यहां विभिन्न राज्यों से बच्चे भाग लेने आए थे। विवेक ने बताया कि डेड लिफ्ट में डॉ. सुभाष नानुआना ने लगातार दूसरी बार गोल्ड मेडल हासिल किया तो वहीं राहुल अरोड़ा व हन्नी ने भी डेड लिफ्ट में गोल्ड मेडल जीता। इसके अतिरिक्त प्रार्ची ने कोच अनिल प्रजापति के नेतृत्व में डेडलिफ्ट व ब्रेंच प्रेस में लड़कियों में ऑवरऑल में द्वितीय स्थान हासिल किया। आयोजक हिमांशु, चेयरमैन रवि उज्जीनवाल व प्रधान काका राजोरा ने विजेताओं को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया।

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश डाबर / SANJEEV SHARMA