सिरसा: नहर निर्माण की मांगों को लेकर 15 गांवों के ग्रामीणों ने लघु सचिवालय में डाला डेरा

 


सिरसा, 29 जनवरी (हि.स.)। धिंगतानियां व भंभूर-सलारपुर खरीफ चैनल के निर्माण की मांग को लेकर किसान संघर्ष समिति ने सोमवार को लघु सचिवालय में अनिश्चित कालीन धरना दे दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

ग्रामीणों का कहना है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने धींगतानिया व भंभूर- सलारपुर खरीफ चैनल का निर्माण करने की घोषणा 2019 में की थी। घोषणा के बाद अब तक चैनल का निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया। ग्रामीणों को कहना है कि वर्ष 2019 में खरीफ चैनल के निर्माण के लिए बजट राशि जारी हो चुकी है लेकिन आगे कुछ नहीं हुआ। ग्रामीण कहना है कि दोनों खरीफ चैनल के निर्माण से 15 गांवों के किसानों को फायदा होगा। क्योंकि 15 गांवों की जमीन सिंचाई हेतु पानी नहीं मिलने का कारण बंजर होती जा रही है।

भूजल दूषित हो चुका है और 500 फीट कई गहराई में जा चुका है। ऐसे में ग्रामीणों को सिंचाई के लिए नहर निर्माण की काफी जरूरत है। इससे उनकी जमीनों को संजीवनी मिल जाएगी। संघर्ष समिति के प्रधान हीरा सिंह का कहना है कि संघर्ष समिति कई बार प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंप चुकी है, लेकिन अब अधिकारियों को ज्ञापन नहीं सौंपा जाएगा। जब तक दोनों खरीफ चैनल का निर्माण कार्य शुरू नहीं होता तब तक 15 गांवों के ग्रामीण लघु सचिवालय में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे रहेंगे।

अनिश्चितकालीन धरने पर गांव खाजाखेड़ा, रंगड़ीखेड़ा, टीटू खेड़ा, रामनगरिया, धिंगतानियां, मोडिय़ा खेड़ा, नानक पुर,नटार, रंगडी खेड़ा,ढाणी जस्साराम,चौबुर्जा व भंभूर के ग्रामीण पहुंचे। सभी ग्रामीणों ने प्रदेश की गठबंधन सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/संजीव