रेवाड़ीः चोरों ने सात दुकानों और दो मंदिरों को बनाया निशाना, वारदात सीसीटीवी में कैद

 


रेवाड़ी, 02 जनवरी (हि.स.)। जिले के बावल थाना क्षेत्र में गुरूवार रात को नकाबपोश युवकों ने एक साथ सात दुकानों और दो मंदिरों के ताले तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने नांगल तेजू बस अड्डे सहित तीन अलग-अलग स्थानों पर स्थित सात दुकानों और दो मंदिरों को अपना निशाना बनाया। यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान कर उनकी तलाश में जुटी है।

मिली जानकारी के अनुसार चोरों ने गुरूवार रात को नांगल तेजू बस अड्डे व रघुनाथपुरा के पास सात दुकानों के ताले तोड़े। इन दुकानों से लगभग ढाई लाख रुपये का सामान और नकदी चोरी की गई है। इसके अलावा ढाणी अहीर स्थित मंदिरों के दानपात्र को भी तोड़ा गया, जिनसे नकदी गायब मिली। यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। कैमरों में तीन नकाबपोश चोर स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे हैं। एक चोर कपड़े की दुकान में घुसकर अपने पुराने कपड़े उतारकर नए कपड़े पहनकर फरार हुआ है। वारदात की सूचना मिलने पर बावल थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान कर उनकी तलाश में जुटी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला