रेवाड़ी पुलिस ने मुठभेड़ के बाद चार बदमाश दबोचे,दो के पैर में लगी गोली

 


रेवाड़ी, 11 जनवरी (हि.स.)। रेवाड़ी में शनिवार रात क्राइम ब्रांच की टीम और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें दो इनामी बदमाशों के पैर में गोली लगी है, जबकि उनके दो अन्य साथियों को भी दबोच लिया गया है। पुलिस के अनुसार विकास और हर्ष अपने दो अन्य साथियों के साथ धारूहेड़ा के पास छिपे हुए हैं, यह सूचना पुलिस को मिली। रेवाड़ी क्राइम ब्रांच की टीम ने कार्रवाई की तो बदमाशों ने भागने की कोशिश की। गांव जीतपुरा में जैसे ही बदमाशों की कार को रोका गया, उन्होंने खुद को घिरा देख पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी गोलियां चलाईं। इस दौरान हर्ष और विकास के पैर में गोली लगी, जिससे वे मौके पर ही गिर पड़े। इसके बाद पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस फायरिंग में घायल बदमाश रोहतक के आनंदपुर निवासी विकास और रेवाड़ी के गोलकगढ़ निवासी हर्ष है। हर्ष पर पुलिस ने पांच हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार दोनों बदमाश अक्टूबर 2025 में सिटी थाना रेवाड़ी में दर्ज हत्या, शस्त्र अधिनियम और संगठित अपराध से जुड़े गंभीर मामले में नामजद आरोपी हैं। पुलिस ने इस कार्रवाई के दौरान जींद जिले के गुड़ा खेड़ा निवासी रितिक और गोकलगढ़ निवासी नीरज को भी गिरफ्तार किया है। इस दौरान बदमाशों की कार से भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद हुए हैं।

मुठभेड़ के दौरान एक पुलिसकर्मी को भी छाती में गोली लगी। लेकिन बुलेटप्रूफ जैकेट के कारण वह बाल-बाल बच गए। पुलिस के अनुसार बदमाशों पर हत्या, लूट, डकैती और रंगदारी जैसे संगीन अपराधों के आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। घायल बदमाशों को रेवाड़ी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पुलिस की कड़ी निगरानी में उनका इलाज चल रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला