'राष्ट्रीय मतदाता दिवस' पर पुलिसकर्मियों को दिलाई गई शपथ

 


हरियाणा पुलिस मुख्यालय पर आयोजित किया गया शपथ ग्रहण समारोह

एडीजीपी ममता सिंह ने दिलवाई मतदान की शपथ

चंडीगढ़, 25 जनवरी (हि.स.)। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर गुरुवार को 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर पुलिस मुख्यालय में शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था ममता सिंह ने अधिकारियों व कर्मचारियों को मतदान करने की शपथ दिलवाई।

इस मौके पर एडीजीपी ममता सिंह ने कहा कि लोकतंत्र में मताधिकार का विशेष महत्व है। शासन का अर्थ है 'फॉर द पब्लिक बॉय द पब्लिक' अर्थात् 'जनता के द्वारा, जनता के लिए शासन।' इस व्यवस्था को बनाए रखने में प्रत्येक व्यक्ति के वोट की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि मतदान बहुत बड़ी जिम्मेदारी है और जिस दिन मतदान होगा, हम सभी को इस जिम्मेदारी को पूरी कर्त्तव्यनिष्ठा से निभाना है और अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करना है।

इस अवसर पर उन्होंने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखने, स्वतंत्र, निष्पक्ष, एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण रखने तथा धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने संबंधी शपथ दिलवाई। इस दौरान आईजी कानून एवं व्यवस्था हरदीप दून, डीआईजी महिला सुरक्षा नाजनीन भसीन, एआईजी प्रशासन मनीषा चौधरी, डीएसपी ममता सौदा, सहित कई अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/सुनील