मंडी में फ़सल बिक्री प्रक्रिया का होगा सरलीकरण: कंवर पाल

 


-आढ़ती एसोसिएशन एवं अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता की

चंडीगढ़, 6 अगस्त (हि.स.)। हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री कंवर पाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मंडी में बिक्री के लिए आने वाली फ़सल की प्रक्रिया का सरलीकरण करें ताकि आढ़तियों और किसानों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने मंडियों में ली जाने वाली मार्केट फीस समेत अन्य कार्यों में पारदर्शिता बरतने के निर्देश दिए।

कंवर पाल मंगलवार को अपने कार्यालय में आढ़तियों के प्रतिनिधिमंडल तथा हरियाणा कृषि विपणन बोर्ड के अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस अवसर पर कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजा शेखर वुंडरू, मुख्य प्रशासक मुकेश कुमार आहूजा समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ने आढ़ती एसोसिएशन के प्रतिनिधियों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली और कहा कि आढ़ती सरकार और किसान के बीच की महत्वपूर्ण कड़ी होता है। इनके माध्यम से जहां किसानों को अपनी फसलों को बेचने में सुविधा होती है, वहीं सरकार को भी अच्छा राजस्व मिलता है।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गेहूं की फसल के समय मंडियों में जल्द उठान का प्रबंध किया जाना चाहिए ताकि आढ़तियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने हरियाणा कृषि विपणन बोर्ड द्वारा मंडियों में भरे जाने वाले एलएल फॉर्म के कांसेप्ट का सरलीकरण करने के भी निर्देश दिए। कंवर पाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे खाली मंडी ( जब फसल बिक्री का समय न हो ) के शेड का सदुपयोग करने तथा अनाज मंडियों में कुछ कमर्शियल गतिविधियों की छूट दिए जाने की संभावनाओं को भी तलाश करें ताकि राज्य सरकार को कुछ अतिरिक्त राजस्व की प्राप्ति हो सके।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा / दधिबल यादव