भिवानी में हथियारों का जखीरा बरामद, तीन गिरफ्तार
आरोपियों से 17 अवैध पिस्तौल, एक कार्बन, आठ अतिरिक्त मैगजीन व 53 जिंदा कारतूस बरामद
चंडीगढ़, 28 दिसंबर (हि.स.)। भिवानी पुलिस ने गांव नकीपुर के एक खेत में बने घर पर छापा मारकर अवैध हथियारों का जखीरा बरामद किया है। पुलिस ने यहां से 17 अवैध पिस्तौल, एक कारबाइन, आठ अतिरिक्त मैगजीन व 53 कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। मामले की छानबीन कर रही है।
पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने गुरुवार को बताया कि सीआईए स्टाफ-2 भिवानी इंचार्ज निरीक्षक रविंद्र कुमार गश्त पड़ताल ड्यूटी गांव पहाड़ी टी पॉइंट पर मौजूद थे। उन्हें सूचना मिली कि कुछ अपराधीप्रवृत्ति के लोग मध्य प्रदेश के इंदौर से भारी मात्रा में अवैध हथियार का जखीरा लेकर आए हैं और नकीपुर निवासी एक व्यक्ति के खेत में बने मकान में छुपा रखा है। सूचना के आधार पर इंचार्ज रविंद्र कुमार ने अपनी टीम के साथ गांव नकीपुर के खेतों में बने एक मकान पर छापा मारा। पुलिस ने यहां से 17 अवैध पिस्तौल, एक कारबाइन, आठ अतिरिक्त मैगजीन व 53 कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया है। पकड़े गए आरोपितों की शिनाख्त नकीपुर निवासी सुनील कुमार, सिंघानी निवासी संदीप और आशीष के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर ली है।
हिन्दुस्थान समाचार/संजीव