पानीपत:मनरेगा के विरोध में कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन

 


पानीपत, 21 दिसंबर (हि.स.)। मनरेगा के नाम में बदलाव के विरोध में पानीपत में कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन कर सरकार पुतला फूंका। जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा रविवार को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के नाम में किए गए बदलाव के विरोध में प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन में मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस के प्रदेश सह प्रभारी जितेंद्र बघेल ने भाग लिया। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने अपने संबोधन में केंद्र सरकार के इस निर्णय को गरीब, मजदूर और ग्रामीण भारत के अधिकारों पर सीधा हमला बताया।

जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण, के अध्यक्ष रमेश मलिक ने कहा कि मनरेगा से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी का नाम हटाने का प्रयास केवल एक प्रशासनिक निर्णय नहीं, बल्कि गांधी जी के विचारों, उनके संघर्ष और संविधान की मूल भावना को कमजोर करने की साजिश है। उन्होंने स्पष्ट किया कि कांग्रेस पार्टी इस फैसले का हर स्तर पर विरोध करती रहेगी और गरीबों के हक की रक्षा के लिए सडक़ से सदन तक संघर्ष जारी रहेगा।

इस अवसर पर पानीपत ग्रामीण से पूर्व प्रत्याशी सचिन कुंडू, वरिष्ठ कांग्रेस नेता वरिंदर बुल्ले शाह, पूर्व विधायक बलबीर बाल्मीकि, शहरी जिला अध्यक्ष सरदार बलजीत सिंह, कांग्रेस नेता कंवर सिंह छौक्कर, दीपक खटखड, संजय गर्ग, सविता गर्ग, सतपाल रोड, पूर्व मंत्री बिजेंद्र सिंह कादियान, कांग्रेस नेता सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में कहा कि मनरेगा महात्मा गांधी जी का विचार है और इस विचार से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी और इसी विरोध में सभी कांग्रेस जनों ने केंद्र सरकार का पुतला जलाकर अपना रोष व्यक्त किया ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा