पानीपत में शोरूम से कपड़े चोरी करने वाला सेल्समैन गिरफ्तार
पानीपत, 12 जनवरी (हि.स.)। पानीपत किशनपुरा चौकी पुलिस ने रेडिमेड कपड़ो के एक शोरूम से कपड़े चोरी करने वाले सेल्समैन को चौटाला रोड से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान न्यू माधो नगर सहारनपुर यूपी निवासी अरणव सचदेवा के रूप में हुई है। किशनपुरा चौकी इंचार्ज एएसआई दिनेश ने बताया कि किशनपुरा चौकी में कैथल के खनौदा गांव निवासी पवन पुत्र छोटाराम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह पानीपत में ऑक्टेव, पुमा शोरूम में मैनेजर के रूप में तैनात है। शोरूम के देखरेख की पूरी जिम्मेदारी उसकी रहती है। 13 और 14 दिसंबर को कंपनी की टीम द्वारा शोरूम का ऑडिट किया गया। इसमें पता चला की शोरूम के अंदर बने स्टोर रूम से कई ब्रांड के कपड़े गायब है। तैनात स्टाफ से पूछताछ करने पर सेल्समैन ने बताया कि शोरूम पर सेल्समैन तैनात अरणव सचदेवा सचदेवा निवासी नुमाइश कैंप न्यू माधो नगर सहारनपुर यूपी ऑडिट से एक दिन पहले स्टोर रूम में लगी डीवीआर लेकर भाग गया है।
इंचार्ज एएसआई दिनेश ने बताया कि पुलिस ने रविवार को आरोपी अरणव को चौटाला रोड से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने शोरूम से कपड़े चोरी करना स्वीकारा। आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया उसने शार्टकट तरिके से पैसे कमाने के लिए चोरी की उक्त वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की 10 शर्ट, दो पेंट, 10 टी-शर्ट, तीन कैप, दो निकर, छह लोवर व 10 जोड़ी जुराब बरामद कर सोमवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ करने के साथ ही बचे चोरी के कपड़े व डीवीआर बरामद करने का प्रयास करेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा