पानीपत में पुलिस ने अवैध असला सप्लायर को किया गिरफ्तार
पानीपत, 5 दिसंबर (हि.स.)। स्थानीय पुलिस ने अवैध गतिविधियों पर कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को अलग-अलग स्थान पर अवैध रूप से शराब बेचते दो आरोपियों को काबू किया। इनके पास से 62 बोतल देसी शराब बरामद हुई है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना सेक्टर 13/17 पुलिस की एक टीम ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन के तहत वीरवार की रात को गश्त पर थी। टीम को तभी सूचना मिली की बबैल गांव से गढ़ी बेसिक जाने वाली सड़क पर स्थित दुकान में एक युवक अवैध रूप से शराब बेच रहा है। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिश देकर दुकान में अवैध रूप से शराब बेच रहे युवक को काबू किया। पूछताछ में उसने अपनी पहचान राजेश निवासी बबैल के रूप में बताई। मौके से 30 बोतल, 26 अध्धे व 32 पव्वे देसी शराब बरामद हुई। इसी प्रकार थाना पुराना औद्योगिक पुलिस की टीम ने काबड़ी रोड कालू पीर कॉलोनी निवासी रमेश पुत्र चंद्रभान को घर के बाहर अवैध रूप से शराब बेचते गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से 11 बोतल देसी शराब बरामद हुई है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया पुलिस ने आरोपी राजेश के खिलाफ थाना सेक्टर 13/17 में व आरोपी रमेश के खिलाफ थाना पुराना औद्योगिक में एक्साइज एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर शुक्रवार को आरोपी राजेश को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा