पानीपत में 22 वर्षीय युवती लापता
पानीपत, 21 दिसंबर (हि.स.)। पानीपत के नूरवाला निवासी 22 वर्षीय युवती 17 दिसंबर की रात से लापता है। परिजनों की शिकायत पर तहसील कैंप थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
भाई ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी बहन 17 दिसंबर को उसकी बहन अपनी ड्यूटी खत्म कर फैक्ट्री से बाहर निकली थी। फैक्ट्री के बाहर पहले से मौजूद एक स्विफ्ट डिजायर कार में वह एक युवक के साथ बैठकर चली गई। युवक की पहचान अर्जुन के रूप में बताई जा रही है।
परिजनों का कहना है कि युवती ने घर पर इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी थी। काफी समय बीत जाने और मोबाइल बंद आने के बाद परिवार ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
मामले की गंभीरता को देखते हुए तहसील कैंप थाना पुलिस ने दो धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार चालक व युवती की तलाश शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा