पानीपत : घर में की लाखों की चोरी, मामला दर्ज

 


पानीपत, 22 दिसंबर (हि.स.)। पानीपत के सेक्टर 13-17 में एक प्रॉपर्टी सलाहकार के घर चोरी की वारदात हुई। चोरों ने घर से नकदी के साथ सोने-चांदी के जेवरात चुरा लिए। पुलिस के अनुसार यह घटना तब हुई जब परिवार पुणे में एक शादी समारोह में शामिल होने गया था। पुलिस ने केस दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। सेक्टर 13-17 निवासी विशाल चहल ने पुलिस को बताया कि वह 17 दिसंबर को परिवार के साथ पुणे में एक विवाह समारोह में शामिल होने गए थे। 21 दिसंबर की रात जब वे वापस लौटे, तो घर के मुख्य दरवाजों के ताले टूटे हुए मिले। घर के अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था।

विशाल के अनुसार, चोर अलमारी में रखी चार लाख 25 हजार रुपए की नकदी के साथ लगभग 199 ग्राम सोने के आभूषण व डेढ़ किलो चांदी के सामान सहित घर का कीमती सामान भी चुरा ले गए। चोर सबूत मिटाने के उद्देश्य से सीसीटीवी का डीवीआर (सीपी प्लस) भी अपने साथ ले गए।

थाना सेक्टर 13-17 पुलिस ने विशाल चहल की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा