पानीपत: खेतों में चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, दो आरोपी गिरफ्तार

 


पानीपत, 6 दिसंबर (हि.स.)। थाना बापौली पुलिस टीम ने खेतों से ट्यूबवेल की केबल व स्टार्टर चोरी करने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया। शुक्रवार रात को गिरोह के दो आरोपियों को गांव खोजकीपुर कलां से गिरफ्तार किया। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों से खेतों में चोरी की पांच वारदातों का खुलासा किया। आरोपियों की पहचान खोजकीपुर कलां गांव निवासी अजीत व रणवीर के रूप में हुई है। दोनों आरोपी सगे भाई है।

शनिवार को दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।

डीएसपी नवीन संधू ने शनिवार को प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि थाना बापौली पुलिस टीम को शुक्रवार शाम को सूचना मिली थी की खोजकीपुर कला गांव में एक घर में पराली जलाई जा रही है, जिससे काला घुआ निकल रहा है। सूचना पर पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और जल रही पराली को कुरेद कर देखा नीचे तांबे की तार मिली। पुलिस ने आग जला रहे दोनों युवकों को हिरासत में लिया। पूछताछ में उन्होंने अपनी पहचान अजीत व रणवीर निवासी खोजकीपुर के रूप में बताई।

आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया वह और फरार उनके दो अन्य साथी आरोपी दिन के समय खेतों की रेकी कर रात में मिलकर ट्यूबवेल की केबल व स्टार्टर चोरी करते थे। इसके बाद तार को जलाकर तांबा निकालकर उसे बेच देते थे। आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया उन्होंने शार्टकट तरिके से पैसे कमाने के लिए एकाएक उक्त चोरी की है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 30 किलो तांबा व 53 किलो केबल बरामद की।

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा