पानीपत: खाद-बीज की दुकान में चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार

 


पानीपत, 31 दिसंबर (हि.स.)। पानीपत पुलिस ने बपौली में बहरामपुर रोड पर स्थित खाद-बीज की दुकान से एक लाख 20 हजार रूपए चोरी करने के दो आरोपियों को काबू किया। आरोपियों की पहचान अशोक विहार कॉलोनी निवासी फरमान व सद्दाम के रूप में हुई है। दोनों आरोपी चोरी की अन्य वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे थे।

थाना बापौली प्रभारी सब इंस्पेक्टर विरेंद्र ने बताया कि उनकी टीम को मंगलवार शाम को गश्त के दौरान सूचना मिली थी कि बापौली में हनुमान चौक के पास संदिग्ध किस्म के दो युवक घूम रहे है। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिश देकर युवकों को हिरासत में लिया। पूछताछ में दोनों युवकों ने मिलकर 18 दिसंबर को दोपहर बापौली अनाज मंडी गेट के नजदीक बहरामपुर रोड स्थित खाद बीज की एक दुकान में गल्ले से 1 लाख 20 हजार रूपए की नगदी चोरी करना स्वीकारा। चोरी की उक्त वारदात बारे थाना बापौली में अतौलापुर गांव निवासी सुरेश ने मुकदमा दर्ज कराया था। आरोपियों ने पूछताछ में अपनी पहचान फरमान व सद्दाम निवासी अशोक विहार कॉलोनी के रूप में बताई। पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया वह दोनों नशा करने के आदी है। नशे की लत पूरी करने के लिए पैसो की जरूरत पड़ी तो उन दोनों ने मिलकर चोरी की उक्त वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद कर बुधवार को दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हे 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा