पलवल में गिफ्ट के नाम पर 56 लाख की ठगी

 

पलवल, 18 दिसंबर (हि.स.)। सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती कर कीमती गिफ्ट भेजने का झांसा देकर साइबर ठगों ने पलवल की एक युवती से 56 लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़िता की शिकायत पर साइबर क्राइम थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपिताें के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

साइबर क्राइम थाना प्रभारी नवीन कुमार ने गुरूवार को बताया कि न्यू कॉलोनी निवासी युवती गौरी का संपर्क इंस्टाग्राम पर एक मैरिज ब्यूरो के विज्ञापन के माध्यम से मनराज सिंह नामक व्यक्ति से हुआ था। बातचीत के दौरान आरोपित ने खुद को संपन्न बताते हुए युवती को महंगे उपहार भेजने की बात कही। युवती के मना करने पर आरोपित ने दावा किया कि वह उपहार पहले ही भेज चुका है और उसे वापस नहीं लिया जा सकता।

कुछ समय बाद युवती के पास एक अज्ञात नंबर से कॉल आई। फोन करने वाले ने खुद को एयरपोर्ट अथॉरिटी का अधिकारी बताते हुए कहा कि उसके नाम से एक पार्सल आया है, जिसे क्लियर कराने के लिए 25 हजार रुपये का ट्रांसपोर्टेशन शुल्क देना होगा। इसके बाद ठगों ने युवती को यह कहकर डराया और लालच दिया कि पार्सल में भारी मात्रा में सोना है, जिसे छुड़ाने के लिए टैक्स और अन्य शुल्क देने होंगे।

आरोपिताें ने अलग-अलग बहानों से किश्तों में युवती से कुल 56 लाख रुपये ठग लिए। ठगी के दौरान आरोपित ओटीपी भेजते थे और सबूत मिटाने के इरादे से युवती को उन्हें तुरंत डिलीट करने के लिए कहते थे।

शिकायत में यह भी सामने आया है कि आरोपिताें ने अपनी पहचान छिपाने के लिए फर्जी फोटो का इस्तेमाल किया। साइबर क्राइम थाना पलवल पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपिताें की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग