पलवल: फांसी के फंदे पर लटक कर वकील ने की आत्महत्या, कामकाज रहा ठप्प
पलवल, 13 दिसंबर (हि.स.)। गांव टीकरी ब्राह्मण में दिल दहलाने वाला मामला बुधवार को सामने आया है। लोगों को न्याय दिलाने वाले वकील ने 24 वर्ष की उम्र में ही फांसी के फंदे से लटक कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। सदर थाना पुलिस ने मृतक वकील के पिता के बयान पर धारा 174 के तहत कार्रवाई करते हुए बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया।
मिली जानकारी के अनुसार टीकरी ब्राह्मण गांव निवासी राय सिंह ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि उसका बेटा सौरव जिला अदालत पलवल में वकालत करता था। कल शाम वह अदालत से आया और मकान के ऊपर बने अपने कमरे में चला गया। उन्होंने कमरे में जाकर देखा तो सौरव ने फांसी का फंदा लगाया हुआ था। सौरव को फंदे से उतारकर जिला नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजनों ने बताया कि सौरव अविवाहित था और कई दिनों से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। इसी के चलते उसने यह कदम उठाया है। वहीं, वकील की मौत पर जिला अदालत में बुधवार को कामकाज ठप्प रखा गया। वकीलों ने मृतक वकील को मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी। सदर थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि मृतक वकील के पिता के बयान पर धारा 174 के तहत कार्रवाई करते हुए बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव