झज्जर : विधायक कुलदीप वत्स को धमकी देने वाला कानपुर से गिरफ्तार

 

- संत रामपाल के सतलोक आश्रम का सेवक रह चुका है पकड़ा गया व्यक्ति रामचंद्र यादव।

- आरोपी के पास पहले थी कई गाडियां, अब कारोबार के नाम पर चलाता है ई-रिक्शा

झज्जर, 20 जनवरी (हि.स.)। बीते सप्ताह बादली से कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स के साथ फोन पर गाली-गलौच करने और उन्हें जान से मारने की धमकी दिए जाने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी संत रामपाल के सतलोक आश्रम से ही जुड़ा रहा उनका एक पूर्व सेवक रहा है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया आरोपी रामचन्द्र यादव कानपुर का रहने वाला है।

आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस आरोपी रामचन्द्र यादव को लेकर झज्जर पहुंची। मंगलवार को दोपहर बाद यहां एसीपी प्रदीप नैन ने प्रेस वार्ता में बताया कि आरोपी पूर्व में सतलोक आश्रम के संचालक संत रामपाल का अनुयाई रहा है। उसे वहां से निकाला गया था या फिर वह स्वयं आश्रम को छोड़कर चला गया था इस बारे में पूछताछ के दौरान ही पता चल पाएगा। नैन ने यह भी कहा कि आरोपी पर दिल्ली और यूपी में कई मामले में दर्ज हैं और वह कई बार जेल की हवा खा चुका है।

उन्होंने यह भी बताया कि आरोपी के पास पहले कई गाड़ियां थी, फिलहाल वह ई-रिक्शा चलाता है। कांग्रेस विधायक को धमकी दिए जाने से जुड़े मामले में आश्रम के किसी अन्य सदस्य के शामिल होने के बारे में किए गए सवाल का जवाब देते हुए प्रदीप नैन ने कहा कि यह अभी जांच का विषय है, लेकिन यदि जरूरत पड़ी तो इस मामले में आश्रम से जुड़े लोगों से भी पूछताछ की जाएगी। एसीपी नैन ने कहा कि अदालत द्वारा पुलिस रिमांड पर लिए जाने के बाद ही इस बारे में पूरी सच्चाई सामने आ पाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज