जींद : रोडवेज बस व ट्रैक्टर में हुई टक्कर, चालक सहित आधा दर्जन घायल
जींद, 20 जनवरी (हि.स.)। गांव बडनपुर के निकट मंगलवार को रोडवेज बस तथा ट्रैक्टर के बीच टक्कर हो गई। जिसमें रोडवेज बस चालक सहित आधा दर्जन यात्री घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही आसपास तथा स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी को छुट्टी दे दी है। हादसे के पीछे तीव्र मोड़ बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रोडवेज बस का चालक कुलदीप मंगलवार को गांव बुडायन केवीएस के छात्रों को छोड़ कर नरवाना जा रहा था।गांव बडनपुर के निकट बस की टक्कर सामने से आ रहे ट्रैक्टर ट्राली से हो गई। जिसमें बस चालक कुलदीप तथा बस में सवार आधा दर्जन यात्रियों को चोटें आईं। घटना का जैसे ही आसपास के लोगों को पता चला तो वो मौके पर पहुंचे और उन्होंने बस में फंसे घायल यात्रियों तथा चालक को बाहर निकाल उपचार के लिए नागरिक अस्पताल नरवाना पहुंचाया ।
ग्रामीणों के अनुसार सड़क पर तीव्र मोड़ पडता है। जहां पर पेड़ भी ज्यादा खड़े हुए हैं , जिसके कारण मोड पर सामने से आ रहे वाहन दिखाई नहीं देते। बस में तीन चार छात्राओं को भी हलकी चोटें आई हैं। जो अपने घर वापस चलीं गईं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा