जींद में चिकित्सकों की दो दिवसीय हड़ताल शुरू

 




-एसएमओ भर्ती और एसीपी सुधार की मांग

जींद, 8 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विस एसोसिएशन के आह्वान पर सोमवार से जिले के चिकित्सकों ने अपनी दो दिवसीय हड़ताल शुरू कर दी। हड़ताल के कारण सुबह उपचार के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचे मरीजों को बिना उपचार के ही लौटना पड़ा, जिससे उन्हें खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।

हालांकि स्वास्थ्य प्रबंधन ने हडताल को देखते हुए अपनी रणनीति बना ली थी ताकि मरीजों को परेशानी नहीं हो। बावजूद इसके मरीजों को उपचार के लिए भटकते देखा गया। नागरिक अस्पताल में इमरजेंसी से लेकर पोस्टमार्टम तक की सेवाएं एनएचएम, आरबीएसके, डेंटल सर्जन, रिटायरमेंट के बाद अनुबंध आधार पर लगे चिकित्सकों को बुला कर ओपीडी चलाने का काम किया गया। जिस उपचार की दरकार थी, वो मरीजों को नही मिल पाया। वहीं सिविल सर्जन ने पहले ही मेडिकल कालेज खानपुर को भी पत्र लिख कर चिकित्सक उपलब्ध करवाने का अनुरोध किया है।

हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विस एसोसिएशन के जिला प्रधान एवं प्रदेश संयोजक डा. बिजेंद्र ढांडा ने कहा कि एसएमओ भर्ती में सुधार और एसीपी को लेकर उनकी मांगें हैं। जो काफी समय से सरकार पूरी नहीं कर रही है। सरकार ने यह मांग स्वीकार भी कर ली थी लेकिन आज तक लागू नहीं की हैं। ऐसे में चिकित्सकों को यह कदम उठाना पड़ा है। डा. ढांडा ने कहा कि वह लोग शांतिपूर्वक हड़ताल करेंगे। उनकी यूनियन का कोई भी चिकित्सक काम नहीं करेगा। दूसरे कोई भी चिकित्सक काम करेंगे तो वह एतराज भी नहीं करेंगे। जिस दिन सरकार उनकी मांग पूरी कर देगी, वह हड़ताल खत्म कर देंगे। उनका प्रयास है कि सरकार उनकी मांग पूरी करे और चिकित्सक तुरंत काम पर लौट आएं। सीएमओ डा. सुमन कोहली ने कहा कि हडताल को देखते हुए जरूरत पडऩे पर उनको भी जनहित में सेवाएं देने के लिए बुलाया गया है। मेडिकल कालेज खानुपर को पत्र लिखकर चिकित्सक मांगें गए हैं। चिकित्सकों की हड़ताल को देखते हुए व्यवस्था कर दी गई हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा