जींद : एबीवीपी ने वीसी के ओएसडी को सौंपा ज्ञापन
जींद, 16 जनवरी (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने शुक्रवार को चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय में कार्यरत सभी शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारियों की शैक्षणिक योग्यता एवं डिग्रियों की निष्पक्ष जांच करवाने की मांग को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन विश्वविद्यालय के कुलपति को उनके कार्यालय में ओएसडी डा. विजय कुमार सैनी को दिया गया।
एबीवीपी जींद के विश्वविद्यालय अध्यक्ष राहुल कक्कड़ ने बताया कि पिछले कुछ समय से विश्वविद्यालय में यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि कुछ शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारियों की डिग्रियों एवं नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर संदेह उत्पन्न हो रहा है। ऐसे में संगठन यह मांग करता है कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा एक उच्चस्तरीय एवं निष्पक्ष जांच समिति का गठन किया जाए। जो सभी कर्मचारियों की शैक्षणिक योग्यताओंए डिग्रियों एवं प्रमाण पत्रों की गहनता से जांच करे। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय जैसे उच्च शिक्षण संस्थान में पारदर्शिता, योग्यता और नैतिक मूल्यों का होना अत्यंत आवश्यक है। विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों के भविष्य का निर्माण होता है।
एबीवीपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रोहन सैनी ने कहा कि यदि कोई भी कर्मचारी फर्जी डिग्री या नियमों के विपरीत नियुक्त पाया जाता है तो उसके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। इससे न केवल विश्वविद्यालय में पारदर्शिता स्थापित होगी बल्कि योग्य एवं मेहनती कर्मचारियों का मनोबल भी बढ़ेगा। ओएसडी डा. विजय कुमार सैनी जी ने एबीवीपी के प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि ज्ञापन को कुलपति डा. रामपाल सैनी तक पहुंचाया जाएगा तथा विश्वविद्यालय प्रशासन इस विषय पर गंभीरता से विचार करेगा। एबीवीपी जींद के नगर मंत्री प्रतीक शर्मा ने चेताया कि यदि इस मांग पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो संगठन छात्रहित में लोकतांत्रिक एवं शांतिपूर्ण आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा