खेलों में भाग लेने से बढ़ती टीम वर्क की भावना : प्रो. गिरधर

 


गुजवि में दो दिवसीय अंतरविभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता सम्पन्न

हिसार, 4 मई (हि.स.)। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के खेल निदेशालय के सौजन्य से विश्वविद्यालय के महाराणा प्रताप स्टेडियम में हुई दो दिवसीय अंतरविभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता शनिवार को सम्पन्न हो गई। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के प्रो. बलजीत गिरधर समापन समारोह के मुख्यातिथि रहे जबकि अध्यक्षता डीन खेल निदेशालय प्रो. दलबीर सिंह ने की।

मुख्यातिथि प्रो. बलजीत गिरधर ने इस अवसर पर खिलाड़ियों को खेलों के प्रति प्रेरित करते हुए कहा कि खेलों से टीम वर्क की भावना बढ़ती है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी को किसी न किसी खेल में अवश्य भाग लेना चाहिए। इससे विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का विकास होता है।

खेल निदेशालय के डीन प्रो. दलबीर सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, एआईएमएल तथा पीएचडी शोधार्थियों की टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला कंप्यूटर साईंस एंड इंजीनियरिंग विभाग की टीम तथा एआईएमएल की टीम के बीच हुआ। इस मुकाबले में कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 40 रन से जीत हासिल की। इस अवसर पर खेल निदेशक डा. एसबी लूथरा, विकास चौधरी, विनोद कुमार, अजय लांबा, संदीप कुमार व सुरेश कुमार सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव