कैथल:देशभक्ति व लोक संस्कृति के रंगों से सजेगा कैथल का गणतंत्र दिवस समारोह
कैथल, 20 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां तेज कर दी गई हैं। आगामी 26 जनवरी को आयोजित होने वाला जिला स्तरीय समारोह इस वर्ष देशभक्ति, राष्ट्रीय एकता और लोक संस्कृति के रंगों से सजेगा। कार्यक्रमों के माध्यम से जहां राष्ट्रप्रेम की भावना का संचार होगा, वहीं हरियाणा सहित विभिन्न राज्यों की लोक सांस्कृतिक झलक भी देखने को मिलेगी।
मंगलवार को स्थानीय हिंदू गर्ल्स स्कूल के सभागार में जिला स्तरीय चयन समिति ने विभिन्न स्कूलों व कॉलेजों से प्राप्त सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का चयन किया। चयन प्रक्रिया के दौरान प्रतिभागी टीमों ने उत्कृष्ट प्रस्तुतियां दीं, जिनका मूल्यांकन गुणवत्ता, समय सीमा और विषयवस्तु के आधार पर किया गया।
चयनित कार्यक्रमों में दर्शन अकादमी का समूह नृत्य, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जाखौली अड्डा तथा राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का समूह नृत्य, सुपार्श्व जैन पब्लिक स्कूल की कोरियोग्राफी, हिंदू स्कूल का पंजाबी गिद्दा, आरकेएसडी कॉलेज की विशेष प्रस्तुति तथा आरकेएसडी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा राष्ट्रगान की प्रस्तुति शामिल हैं। इसके अलावा होली पाथ स्कूल के मूक-बधिर बच्चों द्वारा भी राष्ट्रगान में भाग लिया जाएगा।
चयन प्रक्रिया के दौरान जिला परिषद के सीईओ सुरेश राविश ने सांस्कृतिक प्रभारियों व अध्यापकों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस एक गरिमामयी राष्ट्रीय पर्व है, इसलिए प्रस्तुतियों में गीत-संगीत, वेशभूषा और विषयवस्तु का चयन पूरी सावधानी से किया जाए।
उन्होंने बताया कि समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए 24 जनवरी को पुलिस लाइन मैदान में अंतिम पूर्वाभ्यास आयोजित किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज अत्रे