कैथल: सरपंच का स्कूल सर्टिफिकेट निकला फर्जी, बर्खास्त
कैथल, 3 जनवरी (हि.स.)। पंचायत चुनाव के समय फर्जी स्कूल प्रमाणपत्र के आधार पर सरपंच पद का चुनाव लड़ने के आरोप में कैथल के गांव हरिगढ़ किंगन की महिला सरपंच हरबंस कौर को बुधवार को डीसी ने बर्खास्त कर दिया है।
गांव हरिगढ़ किंगन निवासी रघुबीर सिंह ने डीसी को लिखित शिकायत दी थी कि उनके गांव की सरपंच चुनी गई हरबंस कौर ने फर्जी स्कूल प्रमाणपत्रों के आधार पर चुनाव लड़ा था। ऐसे में मामले की निष्पक्षता से जांच करवा हरबंस कौर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। इस शिकायत के बाद उपायुक्त ने पूरे मामले की जांच एसडीएम गुहला को सौंप दी। जांच में हरबंस कौर के स्कूल के सभी दस्तावेजों की गहनता से जांच की गई, लेकिन उनमें कई जगहों पर विरोधाभास पाया गया। जांच के बाद गत 29 दिसंबर को कैथल डीसी प्रशांत पंवार ने बीडीपीओ गुहला को पत्र लिख हरबंस कौर को तुरंत प्रभाव से हरिगढ़ किंगन गांव के सरपंच पद से हटाने के आदेश दिए और हरबंस कौर से गांव का रिकार्ड वापस ले उसे किसी बहुमत वाले पंच को सौंपने को कहा।
इसके साथ ही डीसी ने हरबंस कौर को फर्जी दस्तावेज पर चुनाव लड़ने व झूठा शपथ पत्र देने के आरोप में छह वर्षों के लिए चुनाव लड़ने के अयोग्य घोषित करते हुए उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 467,468, 471 सहित अन्य धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई करने के लिए बीडीपीओ गुहला राजबीर सिंह को निर्देश दिए हैं। गुहला-चीका बीडीपीओ राजवीर सिंह ने कहा कि डीसी के ऑर्डर के बाद सरपंच हरबंस कौर को हटा दिया गया है। एक सप्ताह के भीतर किसी भी बहुमत वाली महिला पंच को सरपंच का औहदा सौंप दिया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/सुमन/संजीव