कैथल :परिवार गया चंडीगढ़, पीछे से घर में चोरी
कैथल, 16 जनवरी (हि.स.)। शहर के सुभाष नगर में एक घर से चोरों ने करीब 20 हजार रुपये की नकदी और आभूषण चोरी कर लिए। परिवार के सदस्य महिला का इलाज करवाने चंडीगढ़ के पीजीआई गए हुए थे, जहां उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई।
पीड़ित पवन कुमार ने सिटी थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी माता का कुछ दिनों से पीजीआई में इलाज चल रहा था। 14 जनवरी को वह परिवार के साथ इलाज के लिए चंडीगढ़ गया था और घर पर ताला लगा हुआ था। इलाज के दौरान उसकी माता का देहांत हो गया। रात करीब डेढ़ बजे जब वह पार्थिव शरीर लेकर घर लौटा तो देखा कि मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ था और कमरे की खिड़की की जाली भी कटी हुई थी। अलमारी का सामान बिखरा पड़ा था और उसमें रखी करीब 20 हजार रुपये नकद व उसकी माता के आभूषण गायब थे। सिटी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एसआई सुभाष को सौंपी है।
वहीं चोरी के एक अन्य मामले में चिरंजीव कॉलोनी निवासी कपिल ने भी सिटी थाना में शिकायत दर्ज कराई है। कपिल ने बताया कि वह सरकारी ठेकेदार है और सड़क निर्माण में उपयोग होने वाला तारकोल उसने आरकेएम पैलेस के पीछे ड्रेन बाइपास चीका स्थित अपने प्लॉट में रखा हुआ था। 13 जनवरी को जब वह प्लॉट पर पहुंचा तो पाया कि वहां रखे 15 ड्रमों में से नौ ड्रम तारकोल चोरी हो चुके थे। पुलिस ने इस मामले में भी केस दर्ज कर जांच हेड कांस्टेबल नरेश को सौंप दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज अत्रे