कैथल :तालाब सौंदर्यीकरण में अनियमितता पर विधायक ने जेई को लगाई फटकार

 

कैथल, 14 जनवरी (हि.स.)। कैथल जिले के सीवन कस्बे में तालाब सौंदर्यीकरण कार्य में कथित अनियमितताओं को लेकर गुहला विधायक देवेंद्र हंस द्वारा नगर पालिका के जेई को फटकार लगाने का वीडियो सामने आया है। वीडियो में विधायक जेई प्रवीण कुमार पर नाराजगी जताते नजर आ रहे हैं और कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठा रहे हैं। वीडियो में विधायक स्पष्ट रूप से कहते दिख रहे हैं कि तालाब पर जो भी कार्य नियमों के विरुद्ध किया गया है, उसे तत्काल तोड़कर दोबारा निर्धारित मानकों के अनुसार बनाया जाए। इसके साथ ही सौंदर्यीकरण में इस्तेमाल की गई निर्माण सामग्री के सैंपल लेकर उसकी गुणवत्ता की जांच कराने के निर्देश भी दिए गए हैं।

इस मामले को लेकर विधायक देवेंद्र हंस ने बताया कि नगर पालिका द्वारा तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए करीब 35 लाख रुपये का टेंडर दिया गया था, लेकिन कार्य में भारी अनियमितताएं सामने आई हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि संबंधित जेई ने भी समय रहते कोई ठोस कार्रवाई नहीं की।

विधायक ने कहा कि तालाब सौंदर्यीकरण में प्रयुक्त सामग्री मानकों के अनुरूप नहीं पाई गई। वहीं, तालाब को गहरा करने के लिए जहां 8 से 10 फीट तक मिट्टी उठाने का प्रावधान था, वहां इससे अधिक खुदाई कर दी गई। उन्होंने साफ कहा कि इस तरह की लापरवाही और भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

नगर पालिका सीवन की चेयरपर्सन हेमलता सैनी और उनके प्रतिनिधि संदीप सैनी ने कहा कि क्षेत्र में घटिया और लापरवाहीपूर्ण निर्माण कार्य किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने कहा कि जनता के धन से होने वाले कार्यों में गुणवत्ता और पारदर्शिता सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने जेई को निर्देश दिए कि सभी निर्माण कार्यों की नियमित निगरानी की जाए और भविष्य में इस प्रकार की शिकायतें न आएं, इसके लिए सख्त मॉनिटरिंग व्यवस्था लागू की जाए। नगरपालिका प्रशासन जनहित से जुड़े कार्यों में शून्य सहनशीलता की नीति पर काम कर रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज अत्रे