कैथल के रजबाहे में मिला युवक का शव

 

कैथल, 14 जनवरी (हि.स.)। कैथल जिले के पूंडरी क्षेत्र में एक रजबाहे से करीब 34 वर्षीय युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। रजबाहे के पास से गुजर रहे लोगों ने जब शव देखा तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पूंडरी चौकी पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए नागरिक अस्पताल भिजवाया।

मृतक की पहचान पिहोवा निवासी करीब 34 वर्षीय शिव कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह मानसिक रूप से कुछ परेशान था और मेहनत-मजदूरी कर अपना जीवन यापन करता था। फिलहाल उसकी मौत के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल पाया है।

इस मामले में पुलिस ने पूंडरी के एमसी राम प्रसाद के बयान के आधार पर इत्तफाकिया मौत की धाराओं के तहत कार्रवाई की है। पूंडरी चौकी प्रभारी शमशेर सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, शव को रजबाहे से बाहर निकलवाया गया और आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। प्राथमिक जांच में अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक की मौत ठंड के कारण हुई हो सकती है। हालांकि, पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज अत्रे