कैथल: अनुशासित एवं राष्ट्रभक्ति की भावना से मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस समारोह: अपराजिता
कैथल, 02 जनवरी (हि.स.)। उपायुक्तअपराजिता ने कहा कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन पुलिस लाइन मैदान में गरिमापूर्ण, अनुशासित एवं राष्ट्रभक्ति की भावना के साथ किया जाएगा। समारोह में देशभक्ति और विभिन्न लोक संस्कृतियों से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां होंगी। विभिन्न विभागों की झांकियां भी प्रदर्शित की जाएंगी। अपराजिता ने गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर अधिकारियाें की बैठक ली।
उपायुक्त ने ध्वजारोहण, परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम, सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, स्वच्छता, बिजली, पेयजल एवं चिकित्सा सुविधाओं सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि सभी विभाग आपसी तालमेल से कार्य करें और समय रहते अपनी-अपनी तैयारियां पूर्ण करें।
उपायुक्त ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह का शुभारंभ सुबह 10 बजे मुख्यातिथि द्वारा राष्ट्रीय ध्वजारोहण के साथ किया जाएगा। इससे पूर्व मुख्यातिथि शहर स्थित शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित करेंगे। ध्वजारोहण के उपरांत मुख्यातिथि परेड का निरीक्षण करेंगे, जिला वासियों को संबोधित करेंगे तथा भव्य मार्च पास्ट की सलामी लेंगे। समारोह में पीटी शो, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और विभागीय झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा। राष्ट्रीय गान के साथ समारोह का समापन होगा।
उन्होंने बताया कि समारोह में प्लाटून द्वारा भव्य मार्च पास्ट किया जाएगा। परेड में शामिल टुकड़ियों का पूर्वाभ्यास 18 से 23 जनवरी तक पुलिस लाइन मैदान में होगा, जबकि 24 जनवरी को फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल निर्धारित समयानुसार आयोजित की जाएगी। पुलिस विभाग को सभी प्लाटून की परेड से संबंधित तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
उपायुक्त ने कहा कि समारोह में शामिल होने वाली सभी झांकियां विशेष थीम पर आधारित होंगी। उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह के ओवरऑल इंचार्ज एडीसी रहेंगे। परेड निरीक्षण के लिए खुली जीप एवं राष्ट्रीय ध्वज की व्यवस्था पुलिस विभाग द्वारा की जाएगी। कार्यक्रम स्थल पर रंगोली का कार्य जिला शिक्षा अधिकारी तथा महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा किया जाएगा। नगर परिषद द्वारा सड़कों एवं चौराहों पर झंडे लगाए जाएंगे तथा विभिन्न विभागों द्वारा स्वागत द्वार बनाए जाएंगे। बैठक में पुलिस अधीक्षक उपासना, एडीसी सुशील कुमार, डीएमसी कपिल शर्मा, जिला परिषद के सीईओ सुरेश राविश, एमडी शुगर मिल कृष्ण कुमार, आरटीए गिरिश कुमार, एसडीएम कलायत अजय हुड्डा, सीटीएम गुरविंद्र सिंह, डीआईओ दीपक खुराना, डीआरओ चंद्रमोहन, डीडीपीओ रितु लाठर, डीआईपीआरओ नसीब सैनी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज अत्रे