किसानों के लिए कांग्रेस व भाजपा एक जैसी, बचने की जरूरत : सुनैना चौटाला

 


तीन काले कानूनों को लिखा कांग्रेस ने और लागू किया बीजेपी ने

हिसार, 9 मई (हि.स.)। जिस प्रकार से कांग्रेस घास किसानों के लिए हानिकारक है, उसी तरह से कांग्रेस पार्टी भी किसानों के लिए नुकसानदायक है। जिन तीन काले कानूनों के लिए किसानों को 13 महीने तक सडक़ों पर बैठना पड़ा और 750 किसान शहीद हुए उन्हें लिखने का काम कांग्रेस की सरकार में किया गया था और लागू भाजपा की सरकार ने किया। यह बात हिसार लोकसभा से इनेलो उम्मीदवार सुनैना चौटाला ने गुरुवार को नलवा हलके में चुनाव प्रचार के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कही।

सुनैना चौटाला ने हलके के गांव मुकलान, देवा, सिंघराण, कालवास, चिड़ौद, रावतखेड़ा, पायल, चारनौंद, तलवंडी रुक्का, तलवंडी बादशाहपुर, भेरिया, पनिहार, गावड़, चौधरीवास, पातन, टोकस आदि गांवों का दौरा कर वोटों की अपील की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी दोनों एक-दूसरे की ‘बी’ पार्टियां हैं और दोनों ही किसान विरोधी हैं। आज जब कांग्रेस सत्ता में नहीं है तो उसे किसानों की याद आ रही है लेकिन कांग्रेस सरकार के शासनकाल में किसानों पर बहुत जुल्म और ज्यादतियां हुई हैं। किसान, मजदूर और कमेरे वर्ग की एकमात्र हिमायती कोई पार्टी है तो वह इनेलो पार्टी है। चौ. देवीलाल से लेकर अब तक इनेलो पार्टी ने हमेशा किसानों के हितों की पैरवी की और आज भी पार्टी उन्हीं उसूलों पर चल रही है। प्रदेश में आज इनेलो मजबूत स्थिति है। प्रदेश की सभी लोकसभा सीटों पर इनेलो के उम्मीदवार जबरदस्त टक्कर दे रहे हैं। आप लोगों का आशीर्वाद और समर्थन इसी प्रकार मिलता रहा तो वह दिन दूर नहीं जब हरियाणा में इनेलो की सरकार होगी।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव