एनएचएम कर्मचारियों ने भीख मांगकर किया विरोध प्रदर्शन
चंडीगढ़, 13 अगस्त (हि.स.)। अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर चल रहे प्रदेश भर के एनएचएम कर्मचारियों ने मंगलवार को जिला मुख्यालयों में सार्वजनिक स्थानों व चौराहों पर भीख मांगकर विरोध प्रदर्शन किया। एनएचएम कर्मचारियों की हड़ताल आज 19वें दिन भी जारी रही।
सोमवार को प्रदेश भर में सामूहिक रूप से मुंडन करवाकर विरोध दर्ज करवाने वाले एनएचएम कर्मचारियों को आज भी सरकार की तरफ से बैठक के लिए नहीं बुलाया गया। एनएचएम कर्मचारियों द्वारा सांझा मोर्चा के बैनर तले हड़ताल की जा रही है। इसके चलते प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं पर असर पड़ रहा है। साझा मोर्चा की प्रतिनिधि मंजू व प्रदेश मीडिया प्रभारी गौरव सहगल ने कहा कि सरकार की तरफ से कोई सुनवाई नहीं किए जाने पर अब वह कठोर फैसला करने को मजबूर हो गए हैं। अब प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में बड़ा फैसला लेकर प्रदेशव्यापी अभियान को तेज किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि मंगलवार को प्रदेश भर में कर्मचारियों ने भीख मांगकर अपने आंदोलन को नया मोड़ दिया है। अब पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 15 अगस्त को रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाएगा, जिसकी तैयारियां की जा रही है। सरकार को आंदोलन का यह शांतिपूर्ण तरीका पसंद नहीं है, जिसके चलते 16 अगस्त के बाद एनएचएम कर्मचारियों का आंदोलन उग्र रूप धारण करके चलेगा।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा / दधिबल यादव