जींद: संवेदनशील मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के होंगे पुख्ता प्रबंध

 


जींद, 15 सितंबर (हि.स.)। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक एवं पुलिस पर्यवेक्षक आईपीएस विश्वजीत कामपति, आईएएस अनंत लाल ज्ञानी, आईएएस नारायण भरत गुप्ता ने रविवार को कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों की पालना करवाते हुए विधानसभा आम चुनाव 2024 को पारदर्शी, निष्पक्ष एवं शांति पूर्ण संपन्न करवाएं।

उन्होंने कहा कि जिला में किसी भी सूरत में आचार संहिता का उल्लंघन नहीं होना चाहिए। अगर कोई आचार संहिता का उल्लंघन करता है तो उसपर तुरंत कार्रवाई करें। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी मोहम्मद इमरान रजा एवं पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे। विधानसभा आमचुनाव की तैयारियों की समीक्षा को लेकर रविवार को लघु सचिवालय के सभागार में चुनाव से संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में पर्यवेक्षक ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विधानसभा आम चुनाव के लिए पांच अक्टूबर को होने वाले मतदान के दिन सभी संवेदनशील मतदान केंद्रों पर सुरक्षा का विशेष प्रबंध रखे ताकि मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो सके। उन्होंने कहा कि इन सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा को देखते हुए कैमरे और जरूरत के हिसाब से अतिरिक्त पुलिसबल की तैनाती की जाए। चुनाव के दौरान कोई भी अवैध शराब, नगदी और अन्य प्रलोभन की वस्तुओं से मतदाताओं को लुभावने की कोशिक करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

जिला में अवैध शराब की बिक्री पर जीरों टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए विशेष प्रबंध किए जाए। उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं का प्रबंध करवाना सुनिश्चित करें। सभी मतदान केंद्रों पर पानी, लाइनों में खड़े होने वाले मतदाताओं के सिर पर शेड या अन्य सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाएं। पुलिस पर्यवेक्षक ने बैठक में जिला में पुलिसकर्मियों की पर्याप्तता, केंद्रीय बलों की आवश्यकता, निवारक कार्रवाई निवारक निरोध, बांड एवं शस्त्र जमा, भेद्यता मानचित्रण के माध्यम से महत्वपूर्ण समूहों एवं मतदान केंद्रों की पहचान, मतदान के दिन पुलिस व्यवस्था के लिए सेक्टर योजनाएं, मतदान के दिन प्रतिक्रिया रणनीति एवं ईवीएम और वीवी पीएटी के लाने व लेजाने की परिवहन व्यवस्था बारे तथा अंतरजिला, राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय सीमाओं की संवेदनशीलता के बारे में विस्तार से चर्चा की और समय रहते सभी जरूरी व्यवस्था पूरी करने के निर्देश दिए।

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा