यमुनानगर: अच्छी और मजबूत सरकार चुनने के लिए युवा वोट अवश्य करें:कंवर पाल
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर प्रधानमंत्री का हुआ ऑनलाइन उद्बोधन
यमुनानगर, 25 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर गुरुवार को जगाधरी के अग्रसेन कालेज में भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा नमो नवमतदाता सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम मे स्कूल शिक्षा मंत्री कंवर पाल मुख्यतिथि के रूप में पहुंचे। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय मतदाता दिवस के प्रधानमंत्री के नरेन्द्र मोदी के वर्चुअल ऑनलाइन उद्बोधन से हुआ।
इस मौके पर स्कूल शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान नवमतदाता को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर बधाई देते हुए कहा कि आज जैसे की राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने उद्बोधन में एक अभिभावक की तरह आज के युवाओं और विशेष कर नवमतदता युवाओं को अपने संदेश में उनके एक वोट के माध्यम से सही और मजबूत सरकार को चुनने का महत्व बताया है। और फिर वहीं सरकार देश के उज्ज्वल भविष्य का निर्माण करती है। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में वोट की ताकत के महत्व को विस्तार से बताया है।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि उसी प्रकार से हर मतदाता को जातपात और धर्म से ऊपर उठकर अपने सही उम्मीदवार और सरकार बनाने के लिए जरूर अपने वोट का इस्तेमाल करना चाहिए। उन्होंने कहा कि क्योंकि वोट न डालने की एक लापरवाही अपने भविष्य के पैरों पर कुल्हाड़ी मारने जैसा होगा। हर एक वोट आपके देश के भविष्य को तय करता है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि नमो ऐप के माध्यम से भी और अन्य माध्यम से भी युवाओं को मतदान देने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इस मौके पर बड़ी संख्या में युवा छात्र उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार