फतेहाबाद: गाड़ियों की खरीद-बिक्री करने वाले व्यापारी से युवकों ने लूटे दो लाख रुपये

 


फतेहाबाद, 17 फरवरी (हि.स.)। जिले के शहर भूना में गाड़ियों की खरीद-बिक्री करने वाले एक व्यापारी से उसके साथी द्वारा तीन अन्य युवकों के साथ मिलकर 2 लाख रुपये की नकदी लूट ली गई। इस बारे में पीड़ित व्यापारी ने भूना पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।

पुलिस को दी शिकायत में वार्ड नं. 11 भूना निवासी राजेन्द्र ने कहा कि वह गाड़ियों की खरीद-फरोख्त का काम करता है। करीब दो महीने पहले उसकी अजय उर्फ टिन्कू निवासी वार्ड नं. 5 भूना के साथ मुलाकात हुई थी, जिसके बाद उनकी अच्छी जान-पहचान हो गई। अजय ने उसे बताया कि वह भी गाड़ियों की खरीद-फरोख्त का काम करता है। 16 फरवरी को सुबह उसके पास अजय ने फोन किया और कहा कि वह पैसे लेकर दोपहर 12 बजे सनियाना नहर के पास होटल पर आ जाए, वह उसका सौदा करवा देगा। राजेन्द्र ने बताया कि इसके बाद वह अपनी स्कूटी पर दो लाख रुपये लेकर सनियाना नहर के पास पहुंचा। उसी समय अजय भी वहां आ गया। वह उसे लिंक रोड पर करीब आधा किलोमीटर आगे ले गया। जहां रूककर, वे बातचीत करने लगे तो उसी समय मेन रोड की तरफ से एक कार में तीन युवक सवार होकर आए। इन युवकों ने अपनी कार को उनके पास रोक दिया। तीनों युवकों के हाथ में डंडे थे। नीचे उतरते ही युवकों ने उसे पकड़ लिया और जबरदस्ती उसकी पेंट से दो लाख रुपये निकाल लिए, जिसके बाद अजय व तीनों युवक कार में बैठकर वहां से फरार हो गया। पुलिस ने अजय व अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन/वीरेन्द्र