सोनीपत: साइड न देने पर हुए विवाद में बस मालिक पर युवकों का हमला

 


सोनीपत, 25 अक्टूबर (हि.स.)। सोनीपत में साइड देने को लेकर हुए विवाद में कुछ युवकों ने

एक बस मालिक पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। घटना के दौरान काफी लोग मौके पर जमा

हो गए, जिसके चलते हमलावर वहां भाग गए। घायल बस मालिक को सोनीतप के नागरिक अस्पताल

ले जाया गया, और पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सोनीपत के सेक्टर-12 निवासी प्रशांत मूल रूप से सबौली गांव

के निवासी हैं और अपनी निजी बस में सवारियां ले जाते हैं। उनकी बस के ड्राइवर, संजीव,

गुरुवार रात लगभग 9 बजे सोनीपत के कालूपुर चुंगी से सवारी लेकर निकले थे। बस जब आईटीआई

चौक पहुंची, तो वहां दो युवकों की कार से साइड देने को लेकर ड्राइवर के साथ कहासुनी

हो गई। ड्राइवर ने फोन कर प्रशांत को इस घटना की जानकारी दी।

प्रशांत अपनी कार लेकर ओल्ड डीसी रोड पर पहुंचे, जहां उन्हें

पता चला कि युवकों ने उनकी बस के सामने कार खड़ी कर रास्ता रोक रखा है। प्रशांत के

अनुसार, उन्होंने युवकों को समझाने की कोशिश की कि वह बस के मालिक हैं, पर युवकों ने

उन्हें धमकाना शुरू कर दिया। जैसे ही उन्होंने गाड़ी को साइड में लगाने को कहा, उनमें

से एक युवक ने धारदार हथियार से प्रशांत के सिर पर वार कर दिया। इस दौरान हमलावरों

के 5-6 साथी भी वहां पहुंच गए और उन्होंने प्रशांत पर लात-घूंसों से हमला किया, जिससे

वह बुरी तरह घायल हो गए।

घटना के दौरान लोगों की भीड़ एकत्र हो गई, जिससे हमलावर वहां

से भाग निकले। प्रशांत के मौसेरे भाई दीपांशु ने उन्हें नागरिक अस्पताल पहुंचाया, जहां

से उन्हें बहालगढ़ रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती किया गया। पुलिस ने मामले में

केस दर्ज कर लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना