सोनीपत: भाजपा राज में रोजगार के लिए तरसा युवा: समीक्षा पंवार

 


सोनीपत, 16 सितंबर (हि.स.)। सोनीपत विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी सुरेंद्र पंवार की

पुत्रवधू समाज सेविका समीक्षा पंवार ने कहा कि भाजपा 10 साल तक प्रदेश में युवा रोजगार

को तरसता रहा। झूठ बोलकर भाजपा सत्ता में आई और युवाओं को रोजगार का सपना दिखाकर, उनकी सब उम्मीदों को तोड़ा।

सोमवार को समीक्षा ने जनसंपर्क अभियान में कहा कि भर्तीयां रद्द हो रही हैं, युवा रोजगार के लिए तरस रहे हैं। अब युवाओं को कांग्रेस

पार्टी से उम्मीद है, 8 अक्टूबर को प्रदेशवासियों के आशीर्वाद से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार

बनने जा रही है, अब युवाओं को रोजगार मिलेंगे।

मॉडल टाउन, सेक्टर-23, सुभाष नगर, गीता भवन मंदिर, वेस्ट राम नगर, तारा नगर

सहित अन्य स्थानों पर आयोजित जनसंपर्क अभियान के दौरान शहरवासियों को सम्बोधित कर रही

थीं। दो लाख नौकरियां युवाओं के लिए निकाली जाएगी। सुरेंद्र पंवार ने हमेशा ही प्रत्येक

जन का सम्मान किया है, भविष्य में भी प्रत्येक जन जन का सम्मान किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना