हिसार : राष्ट्रीय खेल दिवस पर विद्यार्थियों को किया नशा के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक

 


नशा से दूर रहकर खेलों में रुचि रखें युवा : राहुल शर्मा

हिसार, 29 अगस्त (हि.स.)। जिले के नागरिक अस्पताल में राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल तलवंडी राणा के विद्यार्थियों ने भ्रमण कर स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारियां ली। वरिष्ठ फार्मेसी ऑफिसर रोमी सिंगला ने विद्यार्थियों को अस्पताल परिसर का भ्रमण करवाया और सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली अनेक स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारियां दी।

नशा मुक्त भारत अभियान के तहत नशा मुक्त भारत अभियान के मास्टर वालंटियर एवं सिविल अस्पताल में कार्यरत जिला सुकून काउंसलर राहुल शर्मा ने गुरुवार को नशा मुक्त भारत अभियान के बारे में जानकारियां प्रदान की। उन्होंने नशा से होने वाले शारीरिक, आर्थिक, मानसिक नुकसान के बारे में जानकारियां प्रदान की और विद्यार्थियों को ज्यादा से ज्यादा खेल को खेल की भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया ताकि उनका शारीरिक और मानसिक विकास हो सके। खेलों से जुड़कर युवा नशे से बच सकते हैं। उन्होंने हिंसा से प्रताड़ित महिलाओें एवं बच्चों को सुकून केंद्र में मिलने वाले सुविधाओं के बारे में भी जानकारी दी। इस मोके पर अध्यापिका दर्शन एवं अध्यापक राजेंद्र और स्कूल के विद्यार्थी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर