फतेहाबाद: दुकान के बाहर बैठी महिला से बालियां छीनकर भागे बाईक सवार युवक
फतेहाबाद, 24 मई (हि.स.)। रतिया रोड स्थित गांव अहरवां में दुकान के बाहर बैठी एक महिला से बाईक सवार दो युवक सोने की बालियां छीनकर फरार हो गए। शुक्रवार को इस बारे में पीड़ित महिला ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई है।
शुक्रवार को पुलिस को दी शिकायत में गांव अहरवां निवासी सलोचना देवी ने कहा है कि वह अपने पति के साथ गांव में शेखुपुर रोड पर सड़क किनारे किराये के मकान में रहती है। वहां उनकी परचून की दुकान है। गत दिवस दोपहर को वह अपनी दुकान के आगे बैठी थी। उसी समय दो युवक मोटरसाइकिल पर आए, जिन्होंने अपने मुंह ढके हुए थे। आते ही एक युवक ने उसका गला दबाया जबकि दूसरे युवक ने उसके कानों में पहनी सोने की बालियां छीन लीं और उसके बाद मोटरसाइकिल पर सवार होकर फतेहाबाद की तरफ भाग गए।
महिला ने बताया कि इसके बाद उसने शोर मचाया तो आसपास के लोग वहां इकट्ठा हो गए और युवकों का पीछा भी किया लेकिन युवक भागने में कामयाब रहे। घटना के समय उसका पति किसी काम से फतेहाबाद गया हुआ था। बाद में उसने इस बारे में पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। इस मामले में सदर फतेहाबाद पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन/संजीव