एकाग्रता एवं मेहनत के साथ लक्ष्य निर्धारित करके आगे बढ़ें युवा : डॉ. दलबीर सैनी
महात्मा ज्योतिबा फूले जूडो कप का आयोजन
हिसार, 2 मई (हि.स.)। सेवानिवृत जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ. दलबीर सिंह सैनी ने खिलाड़ियों व युवा वर्ग से आह्वान किया है कि वे नशे से दूर रहें। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग को नशे जैसी बुराई पर लगाम लगाने में अपना सहयोग देना चाहिए।
डॉ. दलबीर सैनी गुरुवार को महाबीर कॉलोनी में महात्मा ज्योतिबा फूले स्पोर्ट्स समिति की ओर से राइजिंग सन पब्लिक स्कूल आयोजित महात्मा ज्योतिबा फूले जूूडो कप प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने खिलाड़ियों से आह्वान किया कि वे एकाग्रता एवं मेहनत के साथ अपना लक्ष्य निर्धारित करके आगे बढ़ें, उन्हें सफलता अवश्य मिलेगी। उन्होंने कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है, हमें इससे खुद भी दूर रहना चाहिए और दूसरों को भी इससे दूर रहने के लिए प्रेरित करना चाहिए।
प्रतियोगिता के दौरान विभिन्न भार वर्ग में सफल बच्चों को मेडल प्रदान किए गए। लड़कियों की प्रतियोगिता के 27 किलो भार वर्ग में पायल प्रथम व नव्या द्वितीय, 44 किलो में यास्मीन प्रथम व चंचल द्वितीय, 48 किलोग्राम में अनु प्रथम व मोनिका द्वितीय, 52किलो में ज्योति प्रथम व भावना द्वितीय तथा जिया व वीना तीसरे स्थान पर रही। इसी तरह 62 किलोग्राम भार वर्ग में रूकेश प्रथम व वैष्णवी द्वितीय स्थान पर रही।
लड़कों के 20 किलोग्राम भार वर्ग में अंशुल प्रथम व देवांस दितीय, 25 किलोग्राम में योगेश प्रथम, कार्तिक द्वितीय व आर्यन तृतीय स्थान पर रहे। 30 किलोग्राम में यश प्रथम, साहिल द्वितीय व हिमांशु तृतीय, 35 किलोग्राम में हिमांशु प्रथम, हर्ष द्वितीय व निखिल व दीपांशु तीसरे, 40 किलोग्राम में सुमन प्रथम, जाविद द्वितीय, विकास व निखिल तृतीय, 45 किलोग्राम में हिमांशु प्रथम, नमन द्वितीय, रोहित व दिलसाद तृतीय, 50 किलोेग्राम में मोहित प्रथम, अंकित द्वितीय, दीपक व करण तृतीय, 55 किलोग्राम में चिराग प्रथम, योगेश द्वितीय, राघव व उदित तृतीय स्थान पर रहे। इसी तरह 60 किलोग्राम में पुनीत प्रथम, सौरभ द्वितीय व हर्ष तृतीय, 66 किलोग्राम में योगेश प्रथम, रविश द्वितीय व रामचन्द्र तृतीय, 66 किलोग्राम से अधिक भार वर्ग में सतनाम प्रथम, जतिन द्वितीय, नरेन्द्र व दिलजीत तृतीय स्थान पर रहे।
प्रतियोगिता के दौरान महाबीर स्टेडियम हिसार के खिलाड़ियों ने महात्मा ज्योतिबा फूले जूडो कप जीता। प्रतियोगिता में महाबीर स्टेडियम, राइजिंग सन अकेडमी व बुढ़ाखेड़ा अकेडमी के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर