फतेहाबाद: युवक 1 किलो से अधिक अफीम सहित गिरफ्तार

 

फतेहाबाद, 8 दिसम्बर (हि.स.)। नशा तस्करों पर नकेल कसते हुए फतेहाबाद पुलिस ने टोहाना से राजस्थान के एक युवक को शुक्रवार को 1 किलो 150 ग्राम अफीम सहित गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार एंटी नारकोटिक सैल फतेहाबाद पुलिस की टीम एएसआई मेजर सिंह के नेतृत्व में गश्त के दौरान कुलां, जमालपुर शेखां होते हुए दुर्गा कॉलेज के पास पहुंची तो वहां एक युवक कंधों पर पिट्ठू बैग कंधे पर लटकाये खड़ा दिखाई दिया।

उक्त युवक पुलिस टीम को देखकर घबरा गया और मुंह दूसरी तरफ कर पुलिस से छिपने का प्रयास करने लगा। शक के आधार पर पुलिस कर्मचारियों ने युवक को काबू कर उससे पूछताछ की तो उसने अपना श्याम दास उर्फ श्यामु निवासी पीपलदा जिला झालावाड़, राजस्थान बताया। पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास पिट्ठू बैग से 1 किलो 150 ग्राम अफीम बरामद हुई। इस पर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर थाना सदर टोहाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन/संजीव