फतेहाबाद: देश को नशे की गुलामी से आजाद करवाना युवाओं की जिम्मेदारी:जाधव
फतेहाबाद, 8 नवंबर (हि.स.)। मनोहर मैमोरियल कॉलेज में चल रहे यूनिवर्सिटी यूथ फेस्टिवल के 5वें दिन भी स्टेज पर हरियाणवी संस्कृति की झलक देखने को मिली। यूथ फेस्टिवल के अंतिम दिन हरियाणवी ग्रुप डांस में सिरसा व फतेहाबाद के विभिन्न कॉलेजों से आए विद्यार्थियों ने ऐसी प्रस्तुति दी कि हर कोई स्वयं को झूमने से रोक नहीं पाया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ कॉलेज में बुधवार को युवाओं को नशे के खिलाफ मिलकर लड़ाई लड़ने का संकल्प दिलवाया गया। ‘त्रिवेणी युवा महोत्सव : एक संकल्प नशे के विरूद्ध’ थीम पर इस बार आयोजित किए जा रहे यूनिवर्सिटी यूथ फेस्टिवल के माध्यम से चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय का भी प्रयास है कि युवाओं को ऐसी सांस्कृतिक गतिविधियों से जोडक़र उन्हें नशे से दूर किया जा सकता है।
समापन कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के तौर पर हिसार मंडल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीकांत जाधव ने भाग लिया और युवाओं को नशे से दूर रहने का संकल्प करवाया। जोश से लबरेज एडीजीपी श्रीकांत जाधव से मिलने को लेकर कॉलेज में मौजूद विद्यार्थियों में काफी उत्साह नजर आया। एडीजीपी स्वयं भी विद्यार्थियों से मिले और उनसे बातचीत की। एमएम एजुकेशन सोसायटी के चेयरमैन आत्मप्रकाश बत्रा, प्रधान राजीव बत्रा व प्राचार्य डॉ. गुरचरण दास ने मुख्यअतिथि एडीजीपी श्रीकांत जाधव व उनके साथ आए सुमित मेहता का स्वागत किया। यूथ फेस्टिवल के दौरान हुई 45 विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में से 21 प्रतिस्पर्धाओं में एमएम कॉलेज के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बाजी मारी।
विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए एडीजीपी श्रीकांत जाधव ने कहा कि आज देश को नशे की गुलामी से आजाद करवाना युवाओं की जिम्मेदारी है। युवा इस मुहिम में केवल साक्षी या दर्शक ही न बनें, बल्कि पूर्ण भागीदारी करते हुए नशे के खिलाफ लड़ाई का संकल्प लें। इस अवसर पर डॉ. यजूर बत्रा, एमएम एजुकेशन सोसायटी के उपप्रधान अशोक तनेजा, वरिष्ठ सदस्य सुनील सचदेवा, नगरपरिषद प्रधान राजेन्द्र खिची, केतनसहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन