हिसार : आदमपुर पॉलिटेक्निक की एनएसएस यूनिट ने लगाया रक्तदान शिविर
रक्तदान से मन को खुशी एवं संतुष्टि मिलती है : राकेश शर्मा
हिसार, 7 अक्टूबर (हि.स.)। आदमपुर के गवर्मेंट पॉलिटेक्निक की एनएसएस इकाई ने की ओर से लखीराम धर्मशाला में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। नवरात्रों के अवसर पर आयोजित इस शिविर का शुभारंभ छोटी बच्चियों ने दीप प्रज्वलन करके किया। शिविर संयोजक तपिश शर्मा व एनएसएस ग्रुप लीडर मनीषा ने सोमवार को बताया कि शिविर में 53 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। डॉ. जयप्रकाश के नेतृत्व में नागरिक अस्पताल हिसार की टीम ने रक्त संग्रहण किया। शिविर में कुछ दंपतियों सहित युवाओं ने भी रक्तदान किया।
एनएसएस अधिकारी राकेश शर्मा ने उनके जन्मदिन पर आयोजित किए इस शिविर के लिए एनएसएस टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि युवाओं को रक्तदान में बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए। रक्तदान से न केवल किसी की जिंदगी बचती है बल्कि रक्तदाता को भी बहुत फायदे होते हैं। रक्तदान करने से मन को खुशी एवं संतुष्टि मिलती है। रक्तदाताओं को कृष्ण दत्त धमीजा, राजीव शर्मा, भगत सिंह यादव, आनंद शर्मा व शिविर संयोजक तपिश शर्मा ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर तेलूराम सहारण, मास्टर छबीलदास, पपेंद्र ज्याणी, मास्टर वजीर सिंह, दिनेश गर्ग, रामचंद्र झुरिया, अजय मित्तल, ओम विष्णु, मेजर नरषोत्तम, कुलदीप यादव, सुभाष कुलचनिया विशेष रूप से उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर