फतेहाबाद: सडक़ हादसे में युवक की मौत से गुस्साए परिजनों ने शव सडक़ पर रख लगाया जाम
फतेहाबाद, 7 मार्च (हि.स.)। जिले के रतिया क्षेत्र के गांव ब्राह्मणवाला के पास प्लाटा रोड को जाने वाले रास्ते पर गुरुवार शाम को हुए सडक़ हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो स्कूली छात्राएं बाल-बाल बच गई। इस घटना से क्षुब्ध ग्रामीणों ने शाम को मृतक के शव को रोड पर रखकर जाम लगा दिया। ग्रामीणों ने तुरंत हादसे के वाहन का पता करके आरोपी को पकडऩे की मांग उठाई, जिसके बाद रतिया पुलिस और प्रशासन की टीम में मौके पर पहुंची और फिलहाल ग्रामीणों से बातचीत जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार गांव ब्राह्णवाला निवासी आकाशदीप दो स्कूली बच्चियों को लेकर बलियाला से बाइक पर सवार होकर ब्राह्मणवाला की तरफ जा रहा था। जैसे ही वह भाखड़ा नहर और गांव के बीच में लिंक रोड पर पहुंचा तो अज्ञात वाहन ने उसके मोटरसाइकिल में टक्कर दे मारी। इस हादसे में बाईक सवार आकाशदीप की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि बाईक पर पीछे बैठी दोनों लड़कियां बाल बाल बच गई। बताया जा रहा है कि किसी पिकअप गाड़ी से बाइक की टक्कर हुई थी। हादसे के बाद काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और मृतक का शव रोड पर ही रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। जाम की सूचना मिलते ही रतिया के डीएसपी संजय कुमार, शहर थाना अध्यक्ष जय सिंह, सदर थाना एसएचओ ओम प्रकाश मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से बातचीत की। समाचार लिखे जाने तक पुलिस ग्रामीणों को समझाने में लगी थी।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव