फतेहाबाद: मेडिकल प्रमाण पत्र न मिलने से खफा ग्रुप-डी में चयनित युवाओं ने किया हंगामा

 


फतेहाबाद, 10 मार्च (हि.स.)। हाल में ही घोषित हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन के परिणाम के बाद ग्रुप-डी में चयनित युवाओं का हुजूम दूसरे दिन रविवार को भी नागरिक अस्पताल में उमड़ा। मेडिकल करवाने के बाद सिविल सर्जन कार्यालय से प्रमाण पत्र न मिलने पर गुस्साए युवाओं ने जमकर हंगामा किया। इसके बाद युवाओं ने सीएमओ कार्यालय के बाहर हिसार-सिरसा रोड पर जाम लगा दिया।

जाम लगने की सूचना मिलने पर शहर थाना पुलिस टीम और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। प्रदर्शनकारी युवाओं ने कहना था कि शुक्रवार से मेडिकल करवाने के लिए घूम रहे है। मेडिकल होने के बाद सिविल सर्जन कार्यालय प्रमाण पत्र जारी नहीं कर रहा है। अगर प्रमाण पत्र नहीं मिला तो ज्वायनिंग की प्रक्रिया पूरी नहीं होगी। युवाओं के प्रदर्शन की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे उप-सिविल सर्जन डॉ. संगीता अबरोल ने कहा कि प्रक्रिया में समय लगता है और दोपहर बाद सभी को प्रमाण पत्र जारी हो जाएंगे, लेकिन चयनित युवा प्रमाण पत्र लेने पर अड़े रहे।

इस दौरान अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि रजिस्टर में रिकॉर्ड जिनका दर्ज हो चुका है, उन्हें अभी जारी कर दिया जाए। इसके बाद जाम लगा रहे युवा शांत हुए और जाम खोला। करीब 20 मिनट तक लगे जाम के कारण हिसार-सिरसा रोड पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई और वाहन चालकों को दिक्कत का सामना करना पड़ा। जाम के चलते उन्हें बाइपास के रास्ते गुजरना पड़ा। वहीं उप सिविल सर्जन डॉ.संगीता अबरोल ने कहा कि 245 युवाओं को प्रमाण पत्र जारी कर दिए है।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव