रोहतक में युवक ने जहर निगलकर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी
रोहतक, 02 जनवरी (हि.स.)। महम के वार्ड नंबर 14 में स्थित एक मकान में युवक ने जहरीला पदार्थ अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस व एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण किया। बताया जा रहा है कि युवक मानसिक रूप से परेशान था और पांच महीने पहले ही दूसरे राज्य की युवती के साथ शादी की थी।
पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भेज दिया। पुलिस के अनुसार शुक्रवार सुबह महम के वार्ड नंबर 14 में स्थित एक मकान में युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान भारत निवासी गांव सिंगला खास जिला हिसार के रूप में हुई। घटना का पता उस वक्त लगा जब परिजन कमरे में पहुंचे तो देखा कि भारत का शव पड़ा देखा।
घटना के बाद काफी संख्या में लोग मौके पर एकत्रित हो गए। इसी बीच सूचना मिलने पर महम थाना पुलिस मौके पर पहुंची और इस बारे में पता किया। परिजनों ने पुलिस को बताया कि पांच महीने पहले ही भारत की शादी हुई थी और वह मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। परिवार के लोगों ने बताया कि हाल ही में वह महम के वार्ड नंबर 14 स्थित मकान में शिफ्ट हुए थे। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की गहनता से जांच पड़ताल कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल